Book Release Function: Speech by Prof K K Sharma
Add Video
दर्शनशास्त्र विभाग , कुरुक्षेत्र विश्विधालय , कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में एक दर्शन-विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसके मुख्य अतिथि प्रो. के. के. शर्मा (पूर्व उपकुलपति , नेहू , शिल्लोंग ) और अध्यक्ष प्रो. आर. के. देसवाल (अध्यक्ष, दर्शन शास्त्र विभाग , कुरुक्षेत्र विश्विधालय , कुरुक्षेत्र ) रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में कार्यक्रम सयोंजक डॉ देशराज सिरसवाल ने 2010 से वर्तमान तक की सेंटर द्वारा की गयी गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सेंटर फॉर पॉजिटिव फिलोसोफी एंड इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज , पिहोवा द्वारा प्रकाशित "कंटेम्पररी इंडियन फिलोसोफी " नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया , जो की सेंटर द्वारा प्रकाशित चतुर्थ पुस्तक और डॉ देशराज सिरसवाल द्वारा सम्पादित है।
| 2384 Views |